सिद्धु पर मनीष तिवारी ने भी साधा निशाना
Last Updated 21 Nov 2021 05:49:08 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहने के लिए अपनी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरान भारत के लिए आईएसआई एवं पाकिस्तानी सेना के उस गठजोड़ का मोहरा हैं, जो पंजाब में हथियार एवं मादक पदार्थ तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भेजता है।
![]() कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी |
उन्होंने ट्वीट किया, इमरान खान भले ही किसी के भाई हों, लेकिन भारत के लिए वह पाकिस्तानी तंत्र के भीतर के आईएसआई-सेना के उस गठजोड़ का मोहरा हैं, जो पंजाब में ड्रोन हथियार और मादक पदार्थ भेजता है तथा जम्मू-कश्मीर में एलओसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के इस पार रोजाना आतंकवादी भेजता है।
पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य ने सवाल किया, क्या हम पुंछ के अपने सैनिकों की शहादत इतना जल्दी भूल गए?
| Tweet![]() |