राहुल मानहानि का मामला रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे

Last Updated 18 Nov 2021 02:09:22 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के एक समर्थक द्वारा दायर मानहानि के मामले को रद्द करने का अनुरोध किया।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल की ‘कमांडर-इन-थीफ’ टिप्पणी को लेकर भाजपा समर्थक महेश श्रीश्रीमल ने यह शिकायत दायर की थी।

शिकायतकर्ता ने कहा था कि राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की थी।

मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शिकायत का संज्ञान लेने के बाद कांग्रेस नेता को अक्टूबर 2019 में समन जारी किया था।

हालांकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, मजिस्ट्रेट के समक्ष अब तक स्वयं उपस्थित नहीं हुए हैं। 

मानहानि का मामला रद्द करने की याचिका बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस के ¨शदे के समक्ष दायर करते हुए राहुल के वकील कुशल मोर ने कहा कि उक्त टिप्पणी प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई थी और शिकायतकर्ता पीड़ित पक्ष नहीं है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment