आरएसएस-भाजपा ने हिंदुत्व व हिंदू धर्म को किया ‘हाईजैक’ : महबूबा

Last Updated 14 Nov 2021 02:04:59 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब में कुछ लोगों द्वारा प्रचारित हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे कट्टरपंथी जिहादी समूहों से करने को लेकर उठे विवाद के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि धर्म के नाम पर लोगों की हत्या करने वाले समूहों के साथ राजनीतिक दलों की तुलना करने में कुछ भी गलत नहीं है।


पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर ‘हिंदुत्व और हिंदू धर्म’ के अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को ‘हाईजैक’ कर लिया है।’

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सांप्रदायिकता नहीं सिखाता है। खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में लिखा है, ‘सनातन धर्म और पारंपरिक हिंदुत्व ऋषि, मुनियों और संतों के लिए जाना जाता है, लेकिन हिंदुत्व के एक अलग रूप द्वारा इसे एक तरफ धकेला जा रहा है, सभी मानदंडों पर हिंदुत्व का यह राजनीतिक संस्करण हाल के वर्षों के आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के समान है।’

मुफ्ती ने पीडीपी मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘सांप्रदायिक दल जो हिंदू और मुसलमानों को आपस में लड़ाना चाहते हैं और धर्म के नाम पर ‘लिंचिंग’ करना चाहते हैं। आप ऐसी पार्टियों की तुलना आईएसआईएस या किसी अन्य समान विचारधारा वाले समूह से कर सकते हैं क्योंकि दोनों धर्म के नाम पर लोगों की जान लेते हैं।’

खुर्शीद की किताब पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म हमें सांप्रदायिकता नहीं सिखाता है।’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस, जनसंघ और भाजपा देश में लोगों को धर्म के नाम पर एक-दूसरे से लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को ‘हाईजैक’ कर लिया है।’

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘सनातन धर्म हमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिखाता है। भाजपा और आरएसएस हमें जो सिखाने की कोशिश कर रहे हैं वह न तो हिंदुत्व है और न ही हिंदू धर्म।’

इस बीच, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने राकेश बजरंगी के नेतृत्व में यहां प्रेस क्लब के बाहर खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी किताब पर प्रतिबंध लगाने और पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment