टीकाकरण : 21 अक्टूबर को पूरा होगा 100 करोड़ का लक्ष्य

Last Updated 21 Oct 2021 03:11:42 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना पर जीत पाने के लिए बीते 16 जनवरी से प्रारंभ किए गए दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान कई अर्थों में बृहस्पतिवार को मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।


टीकाकरण : आज पूरा होगा 100 करोड़ का लक्ष्य

राजधानी स्थित वीआईपी अस्पतालों में शुमार डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में बृहस्पतिवार यानी 21 अक्टूबर की सुबह करीब 10.30 मिनट पर टीकाकरण के 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करेगा।

इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 रेसकोर्स से आरएमएल अस्पताल पहुंचेंगे। यही नहीं वे फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई देंगे, साथ ही उनसे गुफ्तगू भी करेंगे।

अस्पताल परिसर को लाइटों से सजाया गया है। जिस विंग में पीएम मोदी जाएंगे, उसे फूलों से सजाया गया है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारतवासियों को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वह बृहस्पतिवार को आ जाएगी। इनमें रमाकांत नामक एक ऐसे शख्स भी शामिल हैं, जो पीएम से टीकाकरण के अनुभव को साझा करेंगे।

थीम सॉन्ग होगा लॉन्च

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज पूरी होने के अवसर पर खास आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा।

टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही देश भर के तमाम सार्वजनिक स्थलों, जैसे रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों, बस अड्डों पर एक ही साथ ये थीम सॉन्ग सुनाई देगा। कैलाश खेर की आवाज में इस थीम सॉन्ग को 100 करोड़ डोज होने पर लॉन्च किया जाएगा। बीते शनिवार को भी एक गाना लॉन्च हुआ था।

कोविन ऐप पर रिवर्स काउंटडाउन

कोविन ऐप पर रिवर्स में काउंटडाउन होगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि 100 करोड़ डोज होने में कितनी खुराक बाकी है। इसके साथ ही हैशटैग वैक्सीनसेंचुरी चलाया जाएगा। इस खास मौके पर स्पाइस जेट अपनी 10 फ्लाइट को आउटर कवर करेगा।

खास बात यह होगी कि इस पर 100 करोड़ डोज लिखा होगा। वहीं 100 करोड़ डोज पूरे होने पर सरकार कोरोना वारियर्स का अभिनंदन भी करेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो/ज्ञानप्रकाश
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment