दूसरी डोज लगाने पर ध्यान केंद्रित करें राज्य

Last Updated 20 Oct 2021 02:07:20 AM IST

देश में अब टीकाकरण को और बेहतर बनाने के लिए केंद्र ने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से दूसरी खुराक लगाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।


दूसरी डोज लगाने पर ध्यान केंद्रित करें राज्य

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से भी सुझाव मांगे हैं।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्यों तथा केंद्रित शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशकों के साथ टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की।

भूषण ने इस बात पर जोर दिया कि देश में जल्द ही टीकों की एक अरब खुराक दे दी जाएंगी। उन्होंने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों का सभी नागरिकों को टीका लगाने की दिशा में किए प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा किया। बयान के अनुसार इस बात पर जोर दिया गया कि बड़ी संख्या में लोगों को दूसरी खुराक नहीं दी गई है।

राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को दूसरी खुराक पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। कई राज्यों के पास दूसरे टीके के लिए पर्याप्त खुराक हैं। भारत सरकार, राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों को अतिरिक्त खुराक मुहैया कराने की स्थिति में है, ताकि इस कार्य को पूरा किया जा सके।

केंद्र ने राज्यों से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का भी आह्वान किया है। बयान में कहा गया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई थी कि वे उन जिलों को प्राथमिकता दें, जहां टीके कम लगे हैं और अतिरिक्त कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों की जरूरत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच में सुधार की आवश्यकता का पता लगाएं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment