LAC पर चुनौती से निपटने के लिए भारत ने की मजबूत तैयारी
पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र के सामने अपने अंदरूनी इलाकों में तैनाती और सैन्य अभ्यास बढ़ा दिए हैं।
![]() पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे |
भारत ने क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी हर प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए इसी के अनुसार आकस्मिक योजनाएं बना ली हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने भारत के समग्र सैन्य आधुनिकीकरण के बारे में बताया कि एकीकृत युद्ध समूह (आईबीजी) नामक नई लड़ाकू संरचनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।
ये समूह अधिक प्रभावी दृष्टिकोण के साथ तेजी से कार्य करने में सक्षम है। आईबीजी में पैदल सेना, तोपखाने, वायु रक्षा, टैंक और रसद इकाइयां शामिल होंगी।
इस नई व्यवस्था से खासकर चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर सेना की युद्ध लड़ने की क्षमताओं में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 17 माउंटेन कोर के संचालन की योजना को 2014 में बनाई गई योजना के अनुरूप लागू किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘पीएलए वहां जो वाषिर्क प्रशिक्षण अभ्यास करती है, उस संबंधी गतिविधियों में अंदरूनी इलाकों में बढ़ोतरी देखी गई है।
पीएलए ने जो कुछ आरक्षित समूह गोलबंद किए थे, वे अंदरूनी इलाकों में बने अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में मौजूद हैं।’
उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्ष एलएसी के निकट बुनियादी ढांचे विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कुछ समस्याएं पैदा होती रहती हैं।’
| Tweet![]() |