Covid-19 : एक दिन में 14,282 नए मरीज, 165 की मौत
Last Updated 18 Oct 2021 02:50:07 AM IST
रविवार को रात्रि 12 बजे तक कोविड19इंडिया.ओआरजी पर 11:10 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 14,282 कोरोना के नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।
![]() Covid-19 : एक दिन में 14,282 नए मरीज, 165 की मौत |
इसके साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,81,047 पहुंच गई है। इनमें से 3,34,31,093 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 165 नए मरीजों ने दम तोड़ दिया। देशभर में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 4,52,321 पहुंच गया है।
देश में अब एक्टिव केस 1,84,506 हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 18,946 मरीज ठीक हुए हैं।
| Tweet![]() |