सिद्दू का इस्तीफा स्वीकार कर सकता है कांग्रेस आलाकमान

Last Updated 12 Oct 2021 08:10:26 PM IST

पंजाब काग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्दू के इस्तीफे को लेकर पार्टी में चर्चा जारी है। इसी लिहाज से नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की उत्तरप्रदेश दौरे से दिल्ली वापसी पर एक बार फिर, दिल्ली में पंजाब के नेताओं के बैठकों का दौर शुरू होगा। सूत्रों के अनुसार सिद्दू आगामी 14 अक्टूबर को दिल्ली आकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।


दरअसल नवजोत सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी व उनके सहयोगियों के साथ लगातार सामने आते मतभेदों के मद्देनजर, कांग्रेस आलाकमान की ओर से एक अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी लंम्बित पड़े नवजोत सिंह सिद्दू के इस्तीफे को स्वीकार कर सकती है जो सिद्धू ने दो सप्ताह पहले दिया था, जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की थी। उन्होंने पंजाब में नशीली दवाओं के कारोबार पर सरकार की धीमी कार्रवाई को भी मुद्दा बनाया।

आलाकमान ने सिद्दू के सार्वजनिक तौर पर दिये इस्तीफे और बार-बार की गई पार्टी विरोधी टिप्पणियों पर फिलहाल, अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। न सीएम चन्नी के खिलाफ की गई बयानबाजी पर कोई कार्रवाई की है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी नवजोत सिंह सिद्दू के स्थान पर एक उपयुक्त चेहरा तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक इस पर आलाकमान की ओर से कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। लेकिन अगर कांग्रेस वास्तव में सिद्धू को पंजाब के अध्यक्ष पद से हटा देती है, तो यह पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में घटित राजनीतिक घटनाक्रमों में सबसे अहम होगा।

माना ये जा रहा है कि प्रियंका गांधी के उत्तरप्रदेश दौरे से दिल्ली लौटने के बाद फिर से पंजाब में हुए घटनाक्रम पर चर्चा होगी और शीर्ष नेतृत्व की ओर से पंजाब कांग्रेस के नेताओं को मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया जा सकता है।

गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नवजोत सिंह सिद्दू को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने, और उनकी जगह चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसका नुकसान आगामी पंजाब चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ सकता है।

हालांकि कैप्टन के इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्दू मुख्यमंत्री पद की उम्मीद लगाए हुए थे, जिसका जिक्र करते पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हए वीडियो में भी सिद्दू को देखा गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment