केंद्र के बड़े अफसरों को रोज आना होगा दफ्तर

Last Updated 15 Jun 2021 09:32:04 AM IST

कार्मिक मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आदेश में कहा गया कि सभी अवर सचिव स्तर के और उच्च अधिकारियों से सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय आने को कहा गया है जबकि दिव्यांगजन व गर्भवती महिला कर्मचारी घर से काम करती रहेंगी।


केंद्र के बड़े अफसरों को रोज आना होगा दफ्तर : कार्मिक मंत्रालय

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा गया है कि अवर सचिव स्तर से नीचे के सरकारी कर्मचारियों के संदर्भ में ऐसे 50 प्रतिशत अधिकारी सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय आएंगे और शेष घर से काम करेंगे। कोविड के मामलों और संक्रमण दर में व्यापक रूप से कमी आने के तथ्य के मद्देनजर कार्मिक मंत्रालय सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति को विनियमित करने के लिए दिशानिर्देश लेकर आया है।

आदेश में कहा गया कि  अधिकारी-कर्मचारी अलग-अलग समय- जैसे, सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच, सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे- आएंगे, जिससे कार्यालय में ज्यादा भीड़ से बचा जा सके। आदेश के मुताबिक निषिद्ध क्षेत्र में रहने वाले सभी अधिकारियों व कर्मियों को निषिद्ध अवधि के दौरान कार्यालय आने से छूट रहेगी। आदेश में कहा गया कि जो अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय नहीं आ रहे हैं, वे घर से काम करेंगे और उन्हें हर वक्त टेलीफोन या संचार के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए संपर्क में रहना चाहिए।
 

 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment