Corona: देश में घट रहा संक्रमण की दर, लेकिन मौत के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड; बीते 24 घंटों में 4,329 लोगों की मौत

Last Updated 18 May 2021 09:56:42 AM IST

देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,329 मौतों के साथ भारत में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी।


नए मामले 3 लाख से कम ठीक हुए 4 लाख से ज्यादा

देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,63,533 लोग संक्रमित हुये और 4,22,436 मरीज स्वस्थ हुये जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 85.60 फीसदी हो गई है।

इस बीच 15 लाख 10 हजार 418 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में चार लाख 22 हजार 436 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे रिकवरी दर 85.60 फीसदी हो गई है।

अब तक दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,63,533 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गया।

सक्रिय मामले 1,63,232 कम होकर 33 लाख 53 हजार 765 हो गये हैं। इसी दौरान 4,329 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 13.29 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.10 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 22595 कम होकर 4,48,000 हो गये हैं।

इस दौरान राज्य में 48,211 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,74,582 हो गयी है जबकि 1000 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82,486 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 78,336 घटकर 3,62,675 हो गये तथा 99,651 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,00,179 हो गयी है जबकि 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6515 हो गयी है।



वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment