तेलंगाना में कोरोना के 400 से ज्यादा नये केस

Last Updated 23 Mar 2021 10:57:47 PM IST

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 412 नए मामले दर्ज किए गये।


तेलंगाना में कोरोना के 400 से ज्यादा नये केस

नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले 3,03,867 हो गये हैं। ग्रेटर हैदराबाद में बार फिर 100 से ज्यादा मामले देखने को मिले। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कुल 103 लोगों का टेस्ट किया था।

दूसरे जिलों में भी वृद्धि देखी गई। निर्मल में 32 मामले दर्ज किए। उसके बाद मेचल मालकजगिरी (31), रंगारेड्डी (27) और निजामाबाद (18) हैं।

राज्य के सभी 33 जिलों में नए मामले सामने आए हैं।

सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में तीन और व्यक्तियों ने वायरस से दम तोड़ दिया। जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,674 हो गई। राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत के मुकाबले मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत रही।

सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,000 को पार कर 3,151 तक पहुंच गई। उनमें 1,285 व्यक्ति ऐसे हैं जो घर / संस्थागत आइसोलेट हैं।

महामारी से कुल 216 लोग रिकवर हुए। जिसके बाद रिकवर हुए लोगों की संख्या 2,98,826 हो गई है। वही रिकवरी दर बढ़कर 98.41 प्रतिशत हो गई, जो अभी भी राष्ट्रीय औसत 95.7 प्रतिशत से ऊपर है।

अधिकारियों ने टेस्ट की संख्या को बढ़ा दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 68,171 नमूनों का परीक्षण किया गया। उनमें से, 61,413 का परीक्षण सरकारी प्रयोगशालाओं में और शेष 6,758 का निजी परीक्षण किया गया।

इसके साथ ही राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 97,18,833 हो गई है। प्रति मिलियन जनसंख्या पर परीक्षण किए गए नमूने 2,61,118 हो गए।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment