अनिल देशमुख को बर्खास्त करने की मांग पर राज्यसभा में हंगामा

Last Updated 23 Mar 2021 02:41:22 PM IST

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान की आंच मंगलवार को भी संसद भवन में महसूस हुई। सोमवार को जहां लोकसभा में इस मुद्दे पर जोरदार बहस हुई थी, वहीं मंगलवार को भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की बर्खास्तगी की मांग उठाई तो राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।


संसद भवन

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मंगलवार को सदन में कहा कि, "मैंने गृहमंत्री अनिल देशमुख को बर्खास्त करने के लिए शून्यकाल दिया था। मैं अनिल देशमुख की बर्खास्तगी का मुद्दा उठाना चाहता हूं। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह स्टेट मैटर है, मैं इस राजनीतिक मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दूंगा।"



गृहमंत्री अनिल देशमुख की बर्खास्तगी की मांग पर भाजपा नेताओं ने जहां बहस की मांग की, वहीं कांग्रेस सहित विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह मामला रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। इस दौरान सांसदों के आचरण पर सभापति वेंकैया नायडू नाराज भी हुए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment