महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,141 नए मामले आए, 38 मौतें हुईं

Last Updated 07 Mar 2021 10:27:22 PM IST

महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11,141 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढकर 22,19,727 हो गए, जबकि इस बीमारी से 38 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 52,478 हो गई।




महाराष्ट्र में कोविड-19

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण के क्रमश: 10,216 और 10,187 मामले सामने आए।    

विभाग ने कहा कि मुंबई शहर में दिन में 1,361 नए मामले आए। मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढकर 3,35,569 तक पहुंच गए, जबकि मृतकों की संख्या बढकर 11,504 हो गई।      

विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में दिन में 6,013 और लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढकर 20,68,044 हो गई।       

राज्य में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अब 93.17 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.36 प्रतिशत है।      

सूत्रों ने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामलों की बढती संख्या से निपटने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई।     

उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।    

विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 14,94,770 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment