मजबूती से लागू करें कोरोना नियंत्रण उपाय

Last Updated 28 Feb 2021 05:35:19 AM IST

केंद्र ने कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि से जूझ रहे राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को स्थिति बहुत बिगड़ जाने की आशंका को देखते हुए कोरोना के नियंत्रण संबंधी उपायों को दृढ़ता से लागू करें।


मजबूती से लागू करें कोरोना नियंत्रण उपाय

साथ ही नियमों के उल्लंघनों से कड़ाई से निपटने तथा प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने की शनिवार को सलाह दी, ताकि वह बेहतर स्थित ना गंवा दी जाए जो पिछले साल हासिल की गई थी।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिवों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

इन राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में बड़ी संख्या में उपचाररत मरीज हैं और पिछले सप्ताह नए मामलों में वृद्धि देखी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘उन्हें अपनी निगरानी कम नहीं करने, कोविड नियंत्रण संबंधी उपाय दृढ़ता से लागू करने और उल्लंघनों से कड़ाई से निपटने की सलाह दी गई है।

इस बात पर बल दिया गया कि उन्हें स्थिति बहुत बिगड़ जाने की आशंका को ध्यान में रखकर प्रभावी निगरानी रणनीतियों का पालन करने की जरूरत है।’

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment