ईंधन के बढते दाम को लेकर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- आपकी जेब खाली करके 'मित्रों' को दे रही मोदी सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
![]() |
राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है।
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढते मीटर पर पड़े, तब यह जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढा नहीं है, बल्कि कम हुआ है।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर है। आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है।’’ गांधी ने अपने ट्वीट में ‘फ्यूललूटबायबीजेपी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया।
पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नज़र तेज़ी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये ज़रूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2021
पेट्रोल 100 रुपय/लीटर है।
आपकी जेब ख़ाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ़्त में कर रही है!#FuelLootByBJP
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर अधिक कर लगाकर लोगों को लूटने का आरोप लगाया है और इनकी कीमत कम करने की मांग की है।
| Tweet![]() |