जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

Last Updated 30 Dec 2020 01:32:31 PM IST

श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।


पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर इलाके में घेरा डाले जाने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मंगलवार शाम को गोलाबारी शुरू हो गई।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

रात में थोड़ा रुकने के बाद बुधवार सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हुई और तीनों आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने कहा, "श्रीनगर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, तलाशी जारी है।"

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि एक आतंकवादी आज तड़के मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि अभियान की विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद साझा की जाएगी।

आईएएनएस/भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment