दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियां नीलाम

Last Updated 03 Dec 2020 05:21:59 AM IST

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित तीन संपत्तियों की एक नीलामी में एक करोड़ रुपए से अधिक में बेचा गया है।


दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियां नीलाम

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि तस्कर एवं विदेशी मुद्रा हेरफेर आरोपी (संपत्ति जब्त) अधिनियम (सफेमा) के तहत इस सप्ताह की शुरुआत में नीलामी का आयोजन किया गया था।

उन्होंने कहा कि खेड़ तहसील के लोटे गांव में स्थित 30 गुंटा तथा 50 गुंटा के दो भूखंडों और एक इमारत को रविन्द्र काते नामक व्यक्ति ने खरीद लिया। एक गुंटा में लगभग 1089 वर्ग फुट होते हैं। अधिकारी ने कहा कि इन संपत्तियों की तय कीमत 1,09,15,500 रुपए थी जबकि इसे 1,10,01,051 रुपए में नीलाम कर दिया गया।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment