कोरोना: एक दिन में महाराष्ट्र में 155 और दिल्ली में 118 की मौत

Last Updated 21 Nov 2020 12:12:17 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 155 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 118 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना से प्रभावित इन दोनों ही राज्यों में हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटी है।

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 46,511 लोगों की जान जा चुकी है जो देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग 35 प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में कोरोना से बीते कुछ दिनों में मृतकों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और अब तक 8159 लोगों की जान जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 46,232 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 90.50 लाख के पार पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 84.78 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 564 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1,32,736 हो गया है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 4047 की कमी के बाद अब सक्रिय मामले घटकर 439,747 हो गए हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment