देश में कोरोना के सक्रिय मामले फिर घटे, 24 घंटे में 46232 नये केस आए सामने

Last Updated 21 Nov 2020 11:16:26 AM IST

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में फिर कमी आई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.85 प्रतिशत पर आ गयी है।


देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 4047 की कमी आई है जिससे यह संख्या घटकर 4,39,747 हो गयी है।

पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में में 491 की वृद्धि हुई थी।

इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.50 लाख को पार कर गये हैं लेकिन सुकून की बात है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी निरतंर इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर बढ़कर 93.67 पर आ गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 46,232 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 90.50 लाख से अधिक हो गया है।

इस दौरान 49,715 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद अब 84.78 लाख हो गयी।

इसी अवधि में 564 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,726 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.85 प्रतिशत पर आ गयी है और मृत्यु दर भी कम होकर 1.46 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक कमी दिल्ली में हुई है।

राजधानी में सक्रिय मामलों में 2,285 की कमी आई है जिसके बाद यह संख्या 40,936 हो गई है।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1460 कम होकर 79268 हो गये हैं।

राज्य में इस दौरान 155 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,511 हो गया है , वहीं अभी तक 16.42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment