पीएम मोदी यूपी के विंध्याचल क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Last Updated 20 Nov 2020 11:31:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र के मिजार्पुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल सप्लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी गांव की जल तथा स्वच्छता समिति के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस परियोजना से 2,995 गांव के सभी परिवारों में नल के पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इससे इन जिलों की करीब 42 लाख की आबादी को लाभ पहुंचेगा। इन सभी गांवों में ग्राम जल तथा स्वच्छता समितियां और पानी समिति बनाई गई हैं, जिनके कंधों पर संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी है। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 5,555.38 करोड़ रुपये है। परियोजनाओं को चौबीस महीनों में पूरा करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को लालकिले के प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल से पानी का कनेक्शन प्रदान करना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment