दिल्ली में मास्क नहीं तो 2000 जुर्माना

Last Updated 20 Nov 2020 04:14:59 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को मद्देनजर फेस मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने की राशि 500 रुपए से बढ़ाकर 2 हजार रुपए करने की घोषणा की।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

साथ ही उन्होंने अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का भी ऐलान किया। केजरीवाल ने लोगों से शहर में तालाब और अन्य जलाशयों के किनारे छठ नहीं मनाने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 19 नवम्बर से 42 निजी अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्तर कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित करने के अपने फैसले को लागू कर रही है। उन्होंने निजी अस्पतालों को गैर-आईसीयू कोविड-19 बिस्तर 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का भी निर्देश दिया।

केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1,400 से अधिक आईसीयू बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है जिसमें से दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 663 और केंद्र सरकार की इकाइयों में 750 आईसीयू बिस्तर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में कोविड-19 रोगियों के लिए लगभग 7,500 सामान्य और 446 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कोविड-19 पर रोकथाम लगाने के लिए सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से सहयोग का आासन मिला है। केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने विभिन्न संगठनों से लोगों को फेस मास्क वितरित करने का आग्रह किया है। केजरीवाल ने कहा कि बृहस्पतिवार को मैंने कोरोना की स्थिति पर उपराज्यपाल से मुलाकात की है और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। हम दोनों ने माना कि दिल्ली के अंदर जहां-जहां लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वहां थोड़ा सख्ती करने की जरूरत है। जब बार बार कहने से बात नहीं बन रही तो जुर्माना लगाना पड़ता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment