MBBS की पांच सीटें कोरोना योद्धाओं के बच्चों को आरक्षित

Last Updated 20 Nov 2020 04:06:06 AM IST

सरकार ने शिक्षण सत्र 2020-21 में केंद्र के कोटे से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पांच सीटें कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन ने कहा कि इस कदम का लक्ष्य उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण या महामारी संबंधी ड्यूटी के दौरान हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र के कोटे से एमबीबीएस में दाखिले के दिशा-निर्देशों में नई श्रेणी ‘कोरोना योद्धाओं के बच्चे’ जोड़ा है।

राष्ट्रीय परीक्षा अकादमी द्वारा कराई गई नीट-2020 में प्राप्त रैंक के आधार पर भरे गए ऑनलाइन आवेदनों के माध्यम से मेडिकल काउंसिल कमेटी इन छात्रों का चयन करेगी। हषर्वर्धन ने कहा कि यह उन कोरोना योद्धाओं के बलिदान का सम्मान होगा जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य और मानव धर्म निभाया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment