गुजरात दौरे पर PM मोदी, केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 30 Oct 2020 12:08:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।


पटेल (92) का गुरुवार की सुबह यहां निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे।

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को केशुभाई के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते उन्हें ‘पितातुल्य’ बताया था और कहा था कि उनका जाना उनके लिए ऐसी क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

प्रधानमंत्री के गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया और उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया के परिजनों से भी मिलने की उम्मीद है। कनोडिया बंधुओं का हाल ही में निधन हुआ था।

नरेश और महेश कनोडिया भाजपा से भी जुड़े थे और क्रमश: सांसद व विधायक रह चुके हैं।

उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अपनी मां हीरा बा से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल सहित कई नेताओं ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

मार्च में कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा है। इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का भी कार्यक्रम है।

भाषा
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment