Bihar Elections : पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील तो राहुल ने कहा- सिर्फ महागठबंधन के लिए करें मतदान

Last Updated 28 Oct 2020 11:38:14 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कोविड-19 संबंधित सभी सावधानियां बरतते हुए मतदान करने की अपील की है। जबकि, राहुल गांधी ने केवल महागठबंधन को ही वोट डालने की बात कही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधी सावधानियों का पालन करने की अपील करते हुए कहा, “याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान।”

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के तीन चरणों के मतदान में आज पहले दौर में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से आग्रह किया, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान।”

 

प्रधानमंत्री आज अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में तीन रैलियों दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में संबोधित करेंगे।


इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश, विपक्ष के नेता तेजस्वी समेत जेपी नड्डा व अन्य नेताओं ने भी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिये मतदाताओं से अनुरोध किया कि कोरोना वारयस (कोविड-19) सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें।

नड्डा ने ट्वीट किया, “बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताक़त है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें। पहले मतदान, फिर जलपान।”

 

राहुल ने की महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने की अपील
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा के लिए बुधवार को 71 सीटों पर हो रहे मतदान में मतदाताओं से वोट सिर्फ़ महागठबंधन के पक्ष में डालने की अपील करते हुए कहा, “आज बदलेगा बिहार।”

कांग्रेस बिहार विधानसभा का चुनाव राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ रही है। राज्य में चुनाव तीन चरण में होने हैं।

केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट किया, “इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ। आज बदलेगा बिहार।”


 

वार्ता/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment