रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज की नहीं, सहायता पैकेज की जरूरत : प्रियंका
Last Updated 27 Oct 2020 05:24:22 PM IST
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों को कर्ज की नहीं, बल्कि विशेष सहायता पैकेज की जरूरत है।
![]() कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो) |
यूपी में रेहड़ी-पटरी वालों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस की नेता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे दुकानदार काफी ज्यादा प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा, "घर चलाना उनके लिए मुश्किल हो गया है, उनकी जीविका बर्बाद हो गई है।"
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए 1 जून को लांच किया गया था। दरअसल, कोविड-19 महामारी की वजह से इनकी जीविका चौपट हो गई थी, जिसे देखते हुए यह योजना लाई गई है।
| Tweet![]() |