सेना प्रमुख 22 अक्टूबर को आईएनएस कवरात्ती को नौसेना में शामिल करेंगे

Last Updated 22 Oct 2020 06:30:08 AM IST

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस आईएनएस कवरात्ती को बृहस्पतिवार को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे।


पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस आईएनएस कवरात्ती

पोत को भारतीय नौसेना के संगठन डायरेक्टॉरेट ऑफ नेवल डीजाइन (डीएनडी) ने डिजाइन किया है और इसे कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बनाया है।

नौसेना अधिकारियों ने बताया कि आईएनएस कवरात्ती में अत्याधुनिक हथियार प्रणाली है और ऐसे सेंसर लगे हैं जो पनडुब्बियों का पता लगाने और उनका पीछा करने में सक्षम हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment