फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा
मुंबई बीजेपी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्लाह के खिलाफ आपराधिक शिकायत की है और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
![]() मुंबई बीजेपी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी |
20 अक्टूबर को जूहू पुलिस स्टेशन में दर्ज इस आपराधिक शिकायत में आचार्य त्रिपाठी ने फारूक अब्दुल्ला द्वारा आर्टकिल 370 को चीन की मदद से वापस लाने संबंधी बयान को देशद्रोही करार दिया है और कहा है कि इससे अब्दुल्ला ने यह साबित कर दिया है कि भारत देश के प्रति उनकी सोच कितनी राष्ट्र विरोधी है। त्रिपाठी ने अब्दुल्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 के तहत देशद्रोह का मुकदमा दायर कर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव की वजह केंद्र का वह फैसला है, जिसके तहत जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था। फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि चीन ने कभी इस फैसले को स्वीकार ही नहीं किया और अब हम यह उम्मीद करते है कि चीन की ही मदद से जम्मू कश्मीर में आर्टकिल 370 को फिर से बहाल किया जा सकता है।
फारूक अब्दुल्ला के इस बयान का उल्लेख पवन त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में करते हुए घाटी के नेता को देशद्रोही करार दिया है और कहा है कि चीन जैसे आतताई देश से मदद मांगने की गुहार लगाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि भारत को अपना देश ही नहीं मानते हैं।
वहीं फारूक अब्दुल्ला के विरु द्ध भाजपा नेता बिमल भूता ने 153 के तहत धर्म, भाषा, नस्ल, जन्म स्थान को लेकर भ्रम फैलाने वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने को लेकर सितम्बर में दिए बयान पर शिकायत दर्ज करायी है। सितम्बर में फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर के लोगों को भड़काने वाले बयान दिए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीरी लोग भारत में ग़ुलाम महसूस कर रहे है , कश्मीरी लोग चीन का रूल चाहते है।
| Tweet![]() |