कश्मीर: बडगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
Last Updated 16 Oct 2020 12:48:13 PM IST
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है।
![]() (फाइल फोटो) |
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर एक तलाशी अभियान के दौरान इलाके की घेराबंदी करने के बाद चदूरा में मुठभेड़ शुरू हुई।
जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, "बडगाम के चदूरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।"
| Tweet![]() |