जम्मू कश्मीर: पुलवामा के पंपोर में सीआरपीएफ दल पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
Last Updated 05 Oct 2020 03:27:21 PM IST
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
![]() पुलवामा में आतंकी हमला, 2 जवान घायल (प्रतिकात्मक फोटो) |
हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान गश्त कर रहे थे। जवानों पर हमला पंपोर के कंडाल इलाके में हुआ।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) कर रहे थे तभी आतंवादियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर अतिरिक्त सेना को तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
| Tweet![]() |