JEE Advanced 2020 Result: जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, पुणे के चिराग फलोर ने किया टॉप

Last Updated 05 Oct 2020 12:06:21 PM IST

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल रहे।


अधिकारियों के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे।      

आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं।’’    

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बधाई दी और टॉप करने वाले छात्रों से फोन पर बात की। इसके अलावा उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को कोरोना संकट की कठिन परिस्थितियों में सफलतापूर्वक परीक्षा करवाने के लिए भी बधाई दी।

डॉ निशंक ने एनटीए की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने कोरोना संकट के बावजूद परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया था और इसकी जिम्मेदारी एनटीए को सौंपी थी। एनटीए ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। सभी छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था की गई थी।

केंद्रीय मंत्री ने परीक्षा देने वाले एवं पास होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने सभी अभिभावकों का इस कठिन समय में सरकार पर विश्वास करने के लिए आभार व्यक्त किया।

डॉ. निशंक ने परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से स्वयं फोन पर बात करके उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा,‘‘छात्रों ने इस मुश्किल दौर में खुद को मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाये रखा जो कि काफी सराहनीय है। मैं सभी छात्रों को बधाई देता हूँ और उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।’’

 

देश भर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई-मेन्स जो देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, वह जेईई-एडवांस्ड के लिए एक पात्रता परीक्षा है।

अपने परिणाम आप जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि जेईई एडवास की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी।  आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा के लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

भाषा/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment