सेना को और ताकत, 72000 असॉल्ट राइफलें खरीदी जाएंगी, सैन्य उपकरणों के लिए 2290 करोड़ मंजूर

Last Updated 29 Sep 2020 03:24:43 AM IST

सेना को और ताकत देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को 2,290 करोड़ रुपए के हथियार एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी।


नई दिल्ली में सोमवार को नई रक्षा खरीद प्रक्रिया नीति जारी करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।

इसमें चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात जवानों के लिए अमेरिका से करीब 72,000 सिग सॉअर असॉल्ट राइफलों की खरीद भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने जिन उपकरणों और हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है, उनमें राइफलों के अलावा वायुसेना एवं नौसेना के लिए करीब 970 करोड़ रुपए में एंटी-एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू) प्रणाली शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली डीएसी ने 2,290 करोड़ रुपए में अनेक हथियार एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी। अधिकारियों ने बताया कि सेना के अग्रिम मोच्रे पर तैनात सैनिकों के लिए सिग सॉअर राइफलों की खरीद 780 करोड़ रुपए में की जाएगी।

सेना अपने जवानों के आधुनिकीकरण के लिए एक बड़े कार्यक्रम को लागू कर रही है, जिसके तहत बड़ी संख्या में हल्की मशीन गन, बेटल कार्बाइन और असॉल्ट राइफल खरीदी जा रही हैं। ये सेना के पुराने और अप्रचलित हो चुके हथियारों की जगह लेंगी। सेना ने अक्टूबर, 2017 में करीब सात लाख राइफल, 44,000 हल्की मशीन गन (एलएमजी) और करीब 44,600 कार्बाइन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment