आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

Last Updated 28 Sep 2020 06:06:54 AM IST

बीएसएफ के जवानों ने शनिवार की रात भारत-पाक सीमा के सांबा सेक्टर में घातक हथियारों से लैस एक बड़े आंतकी दस्ते की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई।


आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

बताते चलें कि पूर्वी लद्दाख से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से सरहद पर संघर्ष विराम उल्लंघन का सिलसिला लगातार जारी है।  सूत्रों का कहना है कि चीन अपनी नापाक साजिशों को सफल बनाने के लिए नियंत्रण रेखा व भारत-पाक सीमा पर आंतकियों की घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान की मद्द करने में लगा है। याद हो कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर को लेकर चीन कईं बार पाकिस्तान की मदद के लिए बेनकाब हो चुका है।

बताया गया कि चीन भारत में दहशतगर्दी को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को न केवल ड्रोन, बल्कि हथियारों व गोलाबारूद से मदद कर रहा है। इस बाबत हाल के दिनों में ऐसे कई सबूत भी सामने आए हैं। बहरहाल पाकिस्तान एक अरसे से न केवल उत्तरी कश्मीर की नियंत्रण रेखा बल्कि राजौरी व पुंछ की नियंत्रण रेखा तथा भारत-पाक सीमा पर बिना उकसावे की गोलाबारी कर भारत की अग्रिम सुरक्षा चौकियों तथा आवासीय बस्तियों को निशाना बना रहा है।

बीती रात सांबा सेक्टर के मंगु चक्क घगवाल इलाके में घातक हथियारों के साथ एक बड़े आंतकी दस्ते ने वहां सरहद पार उंचे व घने सरकंडों की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने सरकंडों के बीच हलचल देखने पर वहां छिपे आंतकियों को ललकारा तो न केवल आतंकियों की ओर से, बल्कि पाकिस्तान की रेंजर्स की ओर से कवर-फायर देते हुए गोलाबारी की गई। जोकि काफी देर तक चली। परंतु आंतकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। इसी प्रकार गत 14 व 15 सितम्बर की मध्य रात्रि भी इसी सेक्टर से आंतकी दस्ते ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन उसे भी जवानों ने नाकाम कर दिया था।

पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी का सिलसिला लगातार जारी है। भारत-पाक सीमा के हीरानगर सेक्टर में गांव करोल माथरिया पर भी गत शुक्रवार गोलाबारी की गई। इसी प्रकार गत दिवस भी सरहद पार से नियंत्रण रेखा पर गोले दागे गए, लेकिन सेना के जवानों ने हमेशा की तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो/सतीश वर्मा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment