शौचालयों के नीचे बंकर बना कर छिप रहे आतंकी
Last Updated 28 Sep 2020 02:05:52 AM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने के लिए आतंकवादी संगठनों के शौचालयों के नीचे बंकर बना कर उसमें छिपने का एक नया चलन देखने को मिल रहा है।
![]() शौचालयों के नीचे बंकर बना कर छिप रहे आतंकी |
पुलिस और सेना के अधिकारियों का मानना है कि सुरक्षा बलों के साथ हुई विभिन्न मुठभेड़ में कई आतंकवादियों के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन और उनसे सहानुभूति रखने वालों पर छिपने के लिए नए ठिकाने ढूंढने का दबाव बढ़ रहा है।
इसकी एक वजह यह भी है कि स्थानीय आबादी के साथ रहते हुए आतंकवादियों को बड़ा खतरा महसूस होने लगा है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, भूमिगत बंकर और अस्थायी गुफा कोई नयी बात नहीं है। दक्षिण कश्मीर में ऐसे कई उदाहरण मिले हैं। एक बार तो आतंकवादी एक शौचालय के सेप्टिक टैंक में छिपे हुए थे।
| Tweet![]() |