टाइम की सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की सूची में मोदी शामिल

Last Updated 24 Sep 2020 03:05:31 AM IST

अमेरिका की टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के 100 सबसे असरदार लोगों की लिस्ट में शामिल किया है।


टाइम की सबसे प्रभावशाली 100 लोगों की सूची में मोदी शामिल

इसके अलावा नई दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान चर्चा में आई ‘शाहीन बाग की दादी’ बिल्कीस बानो ने भी इस सूची में जगह बनाई है।

पत्रिका की 2020 की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जिन लोगों ने जगह बनाई है, उनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार  जो बिडेन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना, कैम्ब्रिज यूनिर्वसटिी में क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर रविंद्र गुप्ता, नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन में शामिल रहीं 82 साल की बिल्कीस बानो शामिल हैं।

इसके अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी इस सूची में स्थान मिला है।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment