PM मोदी ने पूरी की जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षों से अनसुनी मांग: नड्डा

Last Updated 23 Sep 2020 06:12:57 PM IST

राज्यसभा से भी जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक पास होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुशी जताई है।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(फाइल फोटो)

उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षो से अनसुनी मांग पूरी होना बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के राज्यसभा में पारित होने पर मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों-भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं। 70 वर्षो से अनसुनी प्रदेश वासियों की इस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।"

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस ऐतिहासिक विधेयक के पारित होने से कश्मीरी, डोंगरी, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी को अधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त होगा। यह जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक संरक्षण एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment