PDP ने राज्यसभा में उठाया महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी का मामला

Last Updated 17 Sep 2020 11:59:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने राज्यसभा में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने का मामला उठाया।


महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

फैयाज ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ मिलकर एक मिलीजुली सरकार का नेतृत्व किया है और अब उन्हें देशद्रोही (एंटी-नेशनल) कहा जा रहा है।"

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती एमएलए, एमपी और मुख्यमंत्री तक रह चुकी हैं। उनके पिता देश के गृह मंत्री थे।

फैयाज ने मांग की कि महबूबा मुफ्ती को तुरंत रिहा किया जाये। पीडीपी सांसद ने कहा, राज्य में एक डर का माहौल है। अगर आप कुछ बोलेंगे तो जेल जाएंगे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने 31 जुलाई को उनका डिटेन्शन पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था।

उन्हें पिछले साल उस समय गिरफ्तार किया गया था जब जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया था।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment