गृहमंत्री अमित शाह ने मिशन कर्मयोगी को बताया 21 वीं सदी का ऐतिहासिक सुधार

Last Updated 03 Sep 2020 01:22:30 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार भविष्यमुखी सिविल सेवा निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

सिविल सर्विसेज में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए कैबिनेट की ओर से मिशन कर्मयोगी को मंजूरी देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। कहा है कि यह समग्र और विस्तृत योजना व्यक्तिगत के साथ-साथ संस्थागत क्षमता के निर्माण पर केन्द्रित होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा , "यह 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है जो अलग-अलग काम करने की संस्कृति को समाप्त कर, एक नई कार्य संस्कृति की शुरूआत करेगा। व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य आधारित और निरंतर प्रशिक्षण व्यवस्था से सिविल सेवक सशक्त व संवेदनशील बनेंगे।"



गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि "यह सुधार सरकारी कर्मचारियों को अपना प्रदर्शन बेहतर करने का तंत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें न्यू इंडिया की अपेक्षाओं को साकार करने योग्य भी बनायेगा। मोदी सरकार भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर सिविल सर्विसेज को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। "

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सिविल सेवकों की क्षमता बढ़ाने के लिए 'मिशन कर्मयोगी' को मंजूरी मिली। इसके तहत सिविल सेवकों को और पेशेवर बनाने की सरकार की मंशा है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एचआर काउंसिल भी गठित होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment