आतंकियों की घुसपैठ को हर हथकंडा अपना रहा पाक

Last Updated 31 Aug 2020 12:49:51 AM IST

बड़े हमलों की साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा तथा भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन का सिलसिला बददस्तूर जारी है।


आतंकियों की घुसपैठ को हर हथकंडा अपना रहा पाक

घातक हथियारों के साथ पाक मूल के कई आतंकी दस्ते सरहद से सटे लांचिंग पैड्स पर मौजूद हैं। इन आतंकियों में अफगानिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटे जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी भी हैं।
रविवार को पाकिस्तान की दिशा से जिला राजौरी के नौशहरा सेक्टर में की गई बिना उकसावे की गोलाबारी में सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया। शहीद नायब सूबेदार राजविंद्र सिंह जिला अमृतसर के गांव गोइंदवाल के रहने वाले थे। रविवार सुबह पाकिस्तान की दिशा से अचानक गोलाबारी शुरू की गई।

इसमें नौशहरा सेक्टर के कलसिंया भवानी तथा जंगड़ इलाके की अग्रिम चौकियों के अलावा नागरिक बस्तियों को भी निशाना बनाया गया। इस गोलाबारी में नायब सूबेदार राजविंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। सैन्य सूत्रों के मुताबिक इस बार भी पाकिस्तान को करारा जबाव दिया गया। सरहद पार काफी बड़ी तादाद में आतंकी घातक हथियारों के साथ लांचिंग पैड्स पर मौजूद हैं और वह इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ की लगातार कोशिशों में लगे हैं जिसमें पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम भी शामिल है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment