इंदौर लगातार चौथी बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

Last Updated 20 Aug 2020 12:41:06 PM IST

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है।


केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए गए हैं। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की केटेगरी में देश में सबसे साफ शहर के रूप में इंदौर पहले स्थान पर चुना गया है जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात का सूरत शहर को चुना गया है।

वहीं, तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवीं मुबई शहर देश में सबसे साफ शहर के रूप में चुना गया है।

इंदौर के खाते में यह उपलब्धि चौथी बार आयी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए इंदौर वासियों, अधिकारियों और स्वच्छता योद्धाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

चौहान ने लिखा, "आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार।"

चौहान ने केंद्रीय मंत्री हरदीप एस पुरी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे आज दिन में ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए घोषित किए गए। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्रालय से मुख्यमंत्री चौहान, राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

आईएएनएस/वार्ता
नई दिल्ली/भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment