गृहमंत्री अमित शाह की तबीयत फिर बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में हुए भर्ती

Last Updated 18 Aug 2020 11:19:52 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती करवाया गया है। शाह हाल ही में कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं।


गृहमंत्री अमित शाह AIIMS में भर्ती (फाइल फोटो)

उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें तीन दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी।

एम्स से जारी एक बयान में कहा गया, उनकी तबीयत स्थिर है और वो अस्पताल से ही कामकाज कर रहे हैं।

2 अगस्त को शाह ने कोरोनो पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी। उन्होंने कहा था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और डाॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था। वो 14 अगस्त को कोरोना निगेटिव पाए गए थे।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह को सांस की तकलीफ बताई जा रही है और उनका उपचार डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में में किया जा रहा है।

 

 

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment