कश्मीर में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार
Last Updated 18 Aug 2020 11:31:10 AM IST
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में नये भर्ती हुए एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है।
![]() (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने सोमवार रात शोपियां के मेलडोरा में संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि यह आतंकवादी हाल ही में लश्कर में शामिल हुआ था। उससे पूछताछ की जा रही है।
| Tweet![]() |