देश में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 27 लाख के पार, 55 हजार नए मामले दर्ज

Last Updated 18 Aug 2020 10:39:27 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामलों के साथ अब आंकड़ा 27 लाख को पार कर गया है।


देश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है। इनमें से 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में रिकवरी दर बढ़कर 73.17 प्रतिशत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 है।

देश में 7 अगस्त को 20 लाख कोरोनावायरस के मामले दर्ज हो चुके थे और उसके बाद केवल 11 दिन में सात लाख नए मामले सामने आए।

राहत की बात ये है कि रिकवरी और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर हर दिन बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में यह अंतर 12 लाख से अधिक है।

इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की बात करें तो देश में 13 मार्च को कोरोना से पहली मौत के बाद से 17 जुलाई तक 25 हजार मौतें दर्ज हुईं। वहीं इसके बाद के एक महीने में 25 हजार मौतें हुईं। मृत्यु दर भी गिरकर 1.91 प्रतिशत हो गई है।

देश में महाराष्ट्र 5,95,865 मामलों और 20,037 मौतों के साथ कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहा है। तमिलनाडु 3,38,055 मामलों और 5,766 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार है।

वैश्विक स्तर पर बात करें तो 54,37,969 मामलों और 1,70,491 मौतों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 33,59,570 संक्रमणों और 1,08,536 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment