‘मन की बात’ का प्रसारण 30 अगस्त को, देशवासियों से सुझाव आमंत्रित

Last Updated 18 Aug 2020 10:07:54 AM IST

‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे सुझाव, 30 अगस्त को प्रसारित


‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए सुझाव आमंत्रित (प्रतीकात्मक फोटो)

अगस्त में यह कार्यक्रम 30 तारीख को आकाशवाणी से प्रसारित किया जायेगा।

मोदी के पिछले साल दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 15वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा और कुल मिलाकर यह 68वां कार्यक्रम है.।

प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट कर 30 अगस्त को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे हैं। सुझावों को1800-11-7800 नंबर पर रिकार्ड कराया जा सकता है। इसके अलावा लोग अपने सुझाव नमो ऐप अथवा माईगॉव.इन पर भी भेज सकते हैं।

 

टोल फ्री फोन लाइन पर सुझाव 26 अगस्त तक रिकार्ड कराये जा सकते हैं।सुझावों को 29 अगस्त को रात 2345 बजे तक तक भेजा जा सकता है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment