विदेश मंत्रालय की स्थाई समिति में जस्टिस गोगोई

Last Updated 24 Jul 2020 05:23:06 AM IST

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके शपथ ग्रहण के अगले ही दिन संसद के उच्च सदन की विभिन्न विभाग संबंधी स्थाई समितियों का सदस्य नामित कर दिया।


भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया जबकि कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह को शहरी विकास संबंधी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद शरद पवार रक्षा संबंधी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को वाणिज्य संबंधी समिति, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम थम्बी दुरई को मानव संसाधन विकास संबंधी समिति और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति हरिवंश को कृषि संबंधी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को रेल संबंधी समिति जबकि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति का सदस्य नामित किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment