भाजपा के नए राज्यसभा सांसद संपर्क के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें : मोदी

Last Updated 22 Jul 2020 08:04:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भाजपा के नए राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उच्च सदन के सदस्यों से सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए कहा।


प्रधानमंत्री ने नए सांसदों के केवल उच्च सदन तक ही सीमित रहने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र में भी सक्रिय रहने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से नवीनतम नीतिगत मामलों से भी अपडेट रहने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने नए भाजपा राज्यसभा सांसदों को लोगों से लगातार संपर्क में रहने और खासकर के इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के आग्रह पर जोर दिया।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अन्य सांसदों के साथ भाजपा के 18 सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा की तरफ से इन 18 सांसदों में हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों के साथ बातचीत को शानदार संवाद बताया और लोकसेवा के प्रति उनके जुनून की सराहना की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment