प्रियंका गांधी ने कोरोना की वजह से डॉ जावेद अली की मौत पर जताया दुख, कहा- परिवार की मदद करे सरकार

Last Updated 22 Jul 2020 10:19:15 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दक्षिण दिल्ली के कोविड-19 केयर सेंटर में काम करते हुए महामारी की चपेट में आने से शहीद हुए डॉक्टर जावेद अली के निधन पर गहरा दुख जताया है।


प्रियंका गांधी ने डॉ जावेद अली की मौत पर जताया दुख (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी वाड्रा ने डॉक्टर जावेद अली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार की सभी जरूरी मदद करने का सरकार से अनुरोध किया है।

वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया “डॉ. जावेद अली और तमाम डॉक्टर जान की बाजी लगाकर इस संकट के दौरान अपनी सेवाएं देते हैं। डॉ जावेद के बारे में दुखद समाचार मिला। वो संविदा पर सेवाएं दे रहे थे।”

उन्होंने कहा “ये समय इन शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होने का है। सरकार को डॉ. जावेद के परिवार की हरसंभव मदद करनी चाहिए।”

 

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि डॉ. जावेद दक्षिण दिल्ली के एक कोविड अस्पताल में ठेके पर काम कर रहे थे और मार्च से मरीज़ों की देखरेख रहे थे। कोरोना की चपेट में आने से वह शहीद हो गए।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment