प्रधानमंत्री ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर हालात का जायजा लिया

Last Updated 19 Jul 2020 09:39:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों के 'हालात' जानने के लिए फोन किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इन मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार (बिहार), सर्बानंद सोनोवाल (असम), वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश), के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), जयराम ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) शामिल हैं।

यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इन मुख्यमंत्रियों से कोरोनावायरस और इससे निपटने के उपाय जानने, बाढ़ की स्थिति व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने राज्य आधारित विशिष्ट समस्याओं पर मुख्यमांत्रियों से बातचीत की।

भारत में रविवार तक कोविड-19 मामलों के सक्रिय मामलों की संख्या 3,73,379 है और तमिलनाडु ऐसा राज्य हैं, जहां यह वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं असम में नदियां उफान पर हैं और बिहार भी बाढ़ का सामना कर रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment