केरल में कोरोना के रिकार्ड 608 नए मामले

Last Updated 14 Jul 2020 10:43:50 PM IST

केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 608 नए मामलों की पहचान की गई। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 8,930 हो गए।


केरल में कोरोना संक्रमण

इनमें सक्रिय मामले 4,454 हैं। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "बहुत चिंता की बात है.. तिरुवनंतपुरम जिले में मंगलवार को 201 मामले आए, जिनमें से 158 लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हैं। राज्य में स्थानीय स्तर पर संक्रमित होने के मामले एक दिन में 396 हैं। इस बीच सऊदी अरब से लौटे 47 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई।"

विजयन ने कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, महामारी का चौथा चरण कम्युनिटी स्प्रेड है, हम अब तीसरे चरण यानी क्लस्टर स्प्रेड में हैं। खासकर तिरुवनंतपुरम और मलप्पुरम में हालात को देखकर तो ऐसा ही लगता है।"

राज्य में इस समय 227 कोरोना हॉटस्पॉट हैं।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment