विदेशी छात्रों के वीजा नियमों से संबंधित अमेरिकी फैसले पर भारत ने चिंता जाहिर की

Last Updated 10 Jul 2020 04:56:33 AM IST

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरी तरह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने वाले विदेशी छात्रों का वीजा वापस लिए जाने के अमेरिका के फैसले से भारत चिंतित था क्योंकि इससे बड़ी संख्या में अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर रहे भारतीयों छात्रों को लौटना पड़ सकता है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला ने गत मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के उप मंत्री डेविड हैल के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया था।
श्रीवास्तव ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘हम इस संभावना से चिंतित हैं कि इससे बड़ी संख्या में अमेरिका में पढने वाले भारतीय छात्रों की वापसी हो सकती है। हमने अमेरिकी पक्ष के समक्ष अपनींिचता जाहिर की है।‘‘

उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को संदेश दिया है कि यहां दोनों देशों के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान और आपसी संबंधों की भूमिका को ध्यान में रखे जाने की आवश्यकता है क्योंकि इसने समग्र संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अमेरिकी पक्ष ने इस संबंध में हमारी चिंताओं पर गौर किया है।‘‘

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment