देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.42 लाख के पार, अबतक 20,642 लोगों की मौत

Last Updated 08 Jul 2020 11:09:20 AM IST

देश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.42 लाख हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच गया है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,752 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 7,42,417 हाे गयी है। इस अवधि में 482 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,642 हो गई है।

इस दौरान 16,883 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,56,831 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,64,944 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 5,134 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,17,121 पर पहुंच गया है तथा 224 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 9,250 हो गयी है। राज्य में 1,18,558 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 3,616 बढ़कर 1,18,594 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1636 हो गयी है। राज्य में 71,116 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment